एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से कई महिलाओं का ऑपरेशन से प्रसव के बाद टांका खुला, परिजनों ने जमकर किया हंगामा
जमशेदपुर :- कोल्हान का सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम आए दिन अपनी लापरवाही से सुर्खियां बटोरता रहा है. एक बार फिर एमजीएम अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है. एमजीएम अस्पताल के प्रसूति विभाग में बीते दिनों जितने भी महिलाओं के ऑपरेशन से प्रसव हुए उनमें से कई महिलाओं का टांका खुल गया है. इतना ही नहीं, अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का सहारा लेकर दोबारा से टांका लगाया जा रहा है. कई महिलाओं को तो तीसरी बार टांका लगाया गया. मरीजों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कई महिलाएं एक साथ जुटकर आरोप लगाती रही. बागबेड़ा निवासी पूनम साहू ने बीते 30 दिसंबर को एक बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन से पूनम का प्रसव किया गया. हालांकि चार दिनों बाद ही किसी कारणवश बच्चे की मृत्यु हो गई. अब पूनम का टांका खुल गया है जिसके बाद उसे फिर से ऑपरेशन कर टांका लगाया जा रहा है. पूनम के अलावा कई अन्य महिलाएं भी इस लापरवाही का शिकार हुई है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक परिजन अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे है.