80 चौड़ल और ढोल नगाड़ों के साथ जमशेदपुर में पहली बार निकली विशाल टुसू यात्रा
जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड कला संस्कृति मंच की ओर से जमशेदपुर में पहली बार डहरे टुसू परब (टुसू पर्व) मनाया गया. इस दौरान विशाल टुसू यात्रा निकाली गई. यह यात्रा सुबह 10 बजे मानगो डिमना रोड स्थित तिलका मांझी चौक से आम बागान तक निकली जिसमे कुल कुल 80 चौड़ल, 20 ढोल-धमसा की टीमें, चार झूमर टीम और पांच छऊ नृत्य की टीमें शामिल हुई. इस दौरान सभी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, रांची, धनबाद और बोकारो के अलावा ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से हजारों लोग शामिल हुए. यात्रा डिमना चौक से शुरू हुई और डिमना रोड, बस स्टैंड, उपायुक्त कार्यालय और बंगाल क्लब होते हुए आम बागान पहुंची. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई थी. गाइडलाइन के अनुसार यात्रा में सबसे आगे बैनर के साथ बच्चियां थी उसके पीछे टुसू चौड़ल के साथ महिला टीम मौजूद हैं रहे जबकि ढोल-नगाड़ा बाजा के साथ पुरुष दल पीछे टाई. वॉलेंटियर जुलूस के दोनों ओर कतार बनाकर चल रहे थे.