टाटा जू के नए प्रवेश द्वार का उद्घाटन, मरीन ड्राइव की ओर से होगी इंट्री, देखे तस्वीर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर के पर्यटन स्थलों में से टाटा जू अब नए रूप में देखने को मिलेगा. टाटा जू के प्रवेश द्वार को बदलकर अब मरीन ड्राइव की ओर कर दिया गया है. प्रवेश द्वार का पूरी तरह से कायाकल्प कर दिया गया है. शनिवार को इसका उद्घाटन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया. इस मौके पर कंपनी के वीपी चाणक्य चौधरी, टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन, यूनियन के नेता रघुनाथ पांडेय सहित ज़ू प्रबंधक एवम अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर चाणक्य चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा जू 60 एकड़ में फैला हुआ है नया प्रवेश द्वार 26 जनवरी से आम लोगो के लिए खोल दिया जाएगा. सर्वेक्षण रैंकिंग में टाटा ज़ू को पूरे भारत मे 9 वाँ और झारखंड में पहला स्थान प्राप्त है. कंपनी द्वारा ज़ू के जानवरो को सुरक्षित, बेहतर माहौल बनाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को आकर्षित करने के उद्देश्य से ज़ू का विस्तार किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कई प्रतिष्टित लोग जु के जानवरों को गोद ले रहे है जो काफी सराहनीय कदम है. नए बदलाव में लोगों को पार्किंग की व्यवस्था दी गई है. इसके अलावा जू के अंदर भी कई बदलाव किए गए है.

Advertisements
Advertisements

See also  पोटका विधानसभा क्षेत्र (46) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 6वें राउंड के आंकड़े

Thanks for your Feedback!

You may have missed