पहले प्रेम फिर भगा कर शादी रचाई और अब दहेज का ऐसा खुमार चढ़ा के पत्नी को जलाकर मार डाला
चक्रधरपुर (संवाददाता ):-पहले प्रेम फिर भगा कर शादी रचाने वाले प्रेमी युगल में दहेज का ऐसा खुमार चढ़ा के पत्नी को जलाकर मार डलाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. यह घटना चक्रधरपुर थाना के उलिडीह ढीपासाई गांव की है जहां पूजा प्रधान नामक एक नाबालिग को दहेज के लिए उसके ससुरालवालों पर जलाकर मारने का आरोप पीड़िता की मां ने लगाया हैं. इस संबंध में पूजा प्रधान की मां उमा देवी मनोहरपुर निवासी ने चक्रधरपुर थाना में अपनी बेटी देहज नहीं देने का आरोप लगा कर जलाकर मारने का मामला दर्ज कराया हैं. जानकारी के अनुसार 27 दिसंबर की रात्रि पूजा प्रधान को उसके ससुरालवालों ने जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था उसके बाद उसे टीएमएच ले जाया गया जहां रविवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इधर दर्ज प्राथमिकी में पूजा की मां उमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी दस माह पूर्व राउरकेला में रहकर किसी के घर में काम करती थी इसी दौरान चक्रधरपुर निवासी विष्णु प्रधान से उसका प्रेम चल रहा था. बाद में उसे राउरकेला से भगाकर शादी कर ली।इस बीच 12 नवंबर को उसकी मालकिन ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी घर पहुंची हैं या नहीं क्योंकि वह घर जाने के लिए निकली हैं. 14 नवंबर को मेरी बेटी पूजा व ढीपासाई गांव निवासी विष्णु प्रधान मेरा ससुराल सोनुआ थाना के सोनापोस आए जिसके बाद उसने अपनी बेटी पूजा से पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह विष्णु प्रधान से प्यार करती हैं तथा दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. जिसके बाद वह अपनी बेटी पूजा प्रधान को विष्णु प्रधान के घर वालों समक्ष सौंप दिया. बाद में मोबाइल से मुझे मालूम हुआ की दोनों ने अपने रीति रिवाज से शादी कर लिया हैं. शादी के 10 से 12 दिनों बाद विष्णु प्रधान ने मुझे फोन कर 50 हजार रुपये मांगते हुए कहा कि रुपया नहीं मिलेगा तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. 27 दिसंबर की रात्रि 12 बजे मेरी बेटी ने फोन कर बताया कि मुझे बुरी तरह जला दिया गया हैं तुम जल्दी से चक्रधरपुर आओ. दूसरे दिन जब अपनी बेटी को खोजते हुए चक्रधरपुर पहुंचे तो पता चला कि उसे एमजीएम जमशेदपुर ले गया है. बाद में हम जमशेदपुर पहुंचे जब अपनी बेटी से जलने का कारण पूछा तो उसने कुछ नहीं बोल पाई क्योंकि उसकी स्थिति काफी नाजुक थी जिसके बाद 20 हजार रुपये उधार देकर उसे टीएमएच जमशेदपुर में भर्ती कराया. लेकिन वहां पर भी उसकी नाजुक स्थिति बनी हुई थी. साथ ही उसके दमाद विष्णु प्रधान व उसके परिजनों ने मुझे रुपये खर्च करने का दबाव बना रहे थे. उन्होंने बताया कि मुझे शक हैं कि मेरी बेटी पूजा प्रधान को विष्णु प्रधान, ससुर रोहित प्रधान, सासा मोना प्रधान ने दहेज के 50 हजार रुपये नहीं देने के कारण उसे बुरी तरह जलाकर मार दिया हैं. इधर चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां के बयान पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. हालांकि इस संबंध में मामले की पूरी तरह जांच पड़ताल की जा रही है.