खरकई ब्रिज से आरआईटी मोड़ तक टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर छाया अंधेरा दे रहा दुर्घटना को निमंत्रण, जनहित याचिका दायर करेंगे अधिवक्ता ओम प्रकाश
आदित्यपुर :- आदित्यपुर का लाइफ लाइन कहा जानेवाला टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पिछले 3 दिसंबर से अंधकार में डूबा है. खरकई ब्रिज से आरआईटी मोड़ तक मुख्य मार्ग पर अंधेरों का साम्राज्य है. बिजली विभाग ने उक्त सड़क का निर्माण व रखरखाव करने वाली एजेंसी जेएआरडीसीएल पर 50 लाख से अधिक बिजली बिल बकाया होने के कारण लाइन काट दिया है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता संजय महतो ने बताया कि एजेंसी ने बिजली विभाग से दशहरा की बात कहकर एक माह का समय मांगा था. इसके बाद रोड में लाईट दे दी गई थी. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक बिल का भुगतान नहीं किया गया, जिसके मुख्य मार्ग की लाइन काट दी गई है. इधर, मुख्य मार्ग पर अंधेरे का संकट को देखते हुए सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा (जकमो) के अध्यक्ष अधिवक्ता ओम प्रकाश ने सोमवार को जनहित याचिका दायर करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग पर अंधेरा होने से प्रतिदिन रोड एक्सीडेंट हो रहे है. लोगों को मुख्य मार्ग हो या सर्विस लेन, शाम ढलते ही चलना मुश्किल हो जाता है. कहा कि इस टोल रोड पर आम जनता टोल टैक्स देकर सफर करती है फिर भी उन्हें सुविधा नहीं मिलती.