जमशेदपुर : जुगसलाई में गुप्त सूचना के आधार पर प्रतिबंधित माँस बरामद, पुलिस को देखते ही कारोबारी हुए फरार …
जमशेदपुर :- जमशेदपुर के जुगसलाई में गुप्त सूचना के आधार पर पटनहिया मुहल्ला ईमामबाड़ा रोड पर स्थित एक मकान में छापेमारी कर 130 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। पुलिस को देखते ही घर के सभी लोग छत के रास्ते फरार होने में सफल रहे। घटना के बाद पुलिस ने जुगसलाई थाने में एसआइ आशीष प्रसाद के बयान पर राजा कुरैशी, माशुक कुरैशी उर्फ शेरू कुरैशी, पप्पू कुरैशी उर्फ नसीम कुरैशी, टिंकू उर्फ वसीम कुरैशी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को रात के तकरीबन 11 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है । इसके बाद पुलिस पहुंची और आधी रात बाद तक छापेमारी करती रही। जिसके बाद मकान के दूसरे तल्ले पर एक कमरे से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। पुलिस को जांच में पता चला कि इस मकान से इसके पहले भी प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था और आरोपी पहले भी जेल जा चुका है । लेकिन फिर से प्रतिबंधित माँस का कारोबार किया जा रहा था।