छात्रों को बताया गया परीक्षा के स्ट्रेस व डिप्रेशन से उभरने के तरीके

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: शब्दों के पीछे संगीत संस्था द्वारा आज सोनारी के भारत सेवाश्रम प्रणव चिल्ड्रन वर्ल्ड के 12वी के छात्रों को डिप्रेशन एवं स्ट्रेस फ्री रहने के तरीके बताए गए। एडूवाणी की संस्थापक पंखुड़ी अग्रवाल “टाईम को टाईम दो” वाले फार्मूला में काम करती हैं। वे छात्रों को आने वाले बोर्ड्स परीक्षा के लिए तनावमुक्त रह कर अपनी तयारी करने के गुर सिखाए। उन्होंने बच्चों को वास्तविक जीवन से आधारित घटनाओं के आधार पर अपने जीवन में चल रहे घटनाओं का आंकलन करना एवं तनाव से निजात पाने के तरीके बताए। बच्चों को यह भी बताया गया कि अपनी दिनचर्या में बागवानी, खेलकूद, आदि चीजों को महत्वपूर्ण स्थान देना चाहिए जिससे शारीरिक विकास बातों के क्रम के बच्चों ने भी आने वाले बोर्ड्स परीक्षा हेतु अपनी जिज्ञासाओं को रखा जिसका उन्मूलन कर उन्हे सही मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कूल की प्रशासक श्रीमती रक्षित ने कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में भी बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हेतु अपनी सहमति जताई। पंखुड़ी लगातार अपने प्रेरक शब्दों बच्चों के उज्ज्वल तनावमुक्त भविष्य पर काम कर रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में एडूवाणी की संस्थापक पंखुड़ी अग्रवाल, मीडिया के राहुल गुप्ता, प्रणव चिल्ड्रन वर्ल्ड की प्रशासक श्रीमती समिता रक्षित, प्रधानाचार्य श्रीमती काकुली गुहा, शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा: मंत्री बन्ना गुप्ता ने जारी किया अलर्ट, राहत कार्य तेज करने के निर्देश...

Thanks for your Feedback!

You may have missed