सिटी डायबिटीज और रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी ने संयुक्त रूप से मनाया वर्ल्ड डायबिटीज डे, जांच में एक महीने तक भारी छूट
जमशेदपुर:- आज वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर शहर के चर्चित सेंटर सिटी डायबिटीज और रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी ने संयुक्त रूप से एक वॉकथान का आयोजन किया। जिसके जरिए लोगो में जागरूकता फैलाई गई।
सिटी डायबिटीज के डायरेक्टर डॉ राम कुमार ने कहा की जिन्हे भी शुगर की समस्या है उन्हे तुरंत नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। साथ ही जो भी लोग मोटापे से ग्रसित है उन्हे डायबिटीज की जांच जरूर करानी चाहिए। इस दौरान सेंटर के तरफ से निःशुल्क जांच भी की गई। सिटी डायबिटीज के तरफ से आने वाले एक महीने तक डायबिटीज मंथ मनाया जायेगा इस दौरान मरीजों को आठ हजार के बदले पच्चीस सौ में ही सारी जांच की जाएगी।
रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी के निकिता मेहता ने बताया कि संयुक्त रूप से यह प्रयास है की लोग जागरूक रहे और शुगर से बचने का प्रयास करें।