सोशल मीडिया व्हाट्सअप फिर से हुआ स्टार्ट , कुछ घंटे ठप थी सेवाएं
Advertisements
Advertisements
डेस्क :- दुनिया का लोकप्रिय सोशल मीडिया मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सअप (Whatsapp) भारत में अचानक डाउन हो गया और इसकी सेवाएं प्रभावित होने के चलते हजारों यूजर्स परेशान रहें। दीपावली के त्योहार के अगले दिन अचानक कई यूजर्स मेसेज नहीं भेज पा रहे थे और कुछ को अपने अकाउंट में लॉगिन करते वक्त भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब एक घंटे से ज्यादा समय तक तक डाउन रहने के बाद Whatsapp का सर्वर ठीक हो गया है।
वॉट्सऐप डाउन होने के साथ ही यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर और फेसबुक पर इस बारे में लिख रहे थे। यूजर्स एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि क्या वाकई वॉट्सऐप की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। ऐसा कम ही होता है, जब मेटा फैमिली की ऐप्स (वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम) में ऐसी दिक्कतें देखने को मिलें लेकिन वॉट्सऐप चैटिंग नहीं हो पा रही थी। कुछ घंटों के लिए हुए इस तकनीकी समस्या ने ट्विटर पर भी ट्रेंड करना शुरू कार दिया।