“स्वच्छता के दो रंग ” अभियान अंतर्गत “कचरे के पृथकीकरण” पर कार्यक्रम आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपूर : “स्वच्छता के दो रंग ” अभियान अंतर्गत आज नगर निगम आदित्यपूर द्वारा विभिन्न स्कूलों मे “कचरे के पृथकीकरण “पर कार्यक्रम किया गया। इसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इसमें गीला कचरे के लिये हरा डस्टबिन और सूखा कचरे के लिये नीला डस्टबिन के उपयोग करने के बारे मे जानकारी प्राप्त की।साथ ही साथ कचरे के पृथकीकरण के फायदे और मिक्स कचरे से होने वाले नुकसान के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया गया।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आदित्यपुर नगर निगम के स्वास्थ्य शाखा से नगर प्रबंधक अनंत कुमार खलखो, नगर प्रबंधक शकील अनवर मेहदी साथ स्वं सेवी संस्था कोरु फाउंडेशन के दीपक सोनी और नगर निगम आदित्यपुर के कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

आज उत्कृमित उच्च विद्यालय, दिंदली, DAV NIT,गायत्री शिक्षा निकेतन, और कस्तूरबा गाँधी बालिका स्कूल मे इस सम्बन्ध कार्यक्रम किया गया। जिसमे इन स्कूल के बच्चों के साथ प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।नगर निगम द्वारा आगे भी स्वछता सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा जिससे कि स्वछता के सन्देश के साथ नगर निगम आदित्यपुर क़ो साफ एवं स्वच्छ रखने मे सहयोग मिल सके।

See also  मंत्री बना गुप्ता से मिले पुरेंद्र, जमशेदपुरवासियों को 632 बेड के नए एमजीएम अस्पताल और मानगोवासियों को जाम से निजात दिलाने हेतु फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात पर दिया बधाई...

Thanks for your Feedback!

You may have missed