‘द एसोसिएशन ऑफ ज्योग्राफर्स बिहार एंड झारखंड’ (AGBJ) के वार्षिक सम्मेलन से करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आले अली लौटे जमशेदपुर,शिक्षकों ने दी बधाई
जमशेदपुर: 15 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित ‘द एसोसिएशन ऑफ ज्योग्राफर्स बिहार एंड झारखंड’ (AGBJ) के वार्षिक सम्मेलन से करीम सिटी कॉलेज के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ आले अली वापस जमशेदपुर लौट आये हैं . यह सम्मेलन राष्ट्रीय सेमिनार के नाम से हर वर्ष बिहार या झारखंड के किसी नगर में आयोजित किया जाता है. इस वर्ष का यह 23वां सम्मेलन वीर कुँवर सिंह की धरती में एस.बी कॉलेज,आरा में हुआ जिसमें 350 से भी अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए गए . गौरतलब हैं कि प्रोफेसर डॉ आले अली इस एसोसिएशन के उप-अध्यक्ष भी रह चुके हैं और इसके कार्यकारी समिति के सदस्य भी है . इनके शोध का शीर्षक था – ‘ग्रामीण शहरी प्रवास,पर्यटन एवं संसाधन क्षेत्रीयकरण’.
इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश,बिहार, झारखंड और दूसरे निकटवर्ती राज्यों से भी आए विद्वानों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए. इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रियाज और अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी.