ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड के द्वारा लगातार प्रदूषित वायु निकलने से आक्रोशित ग्रामीणों की बैठक आयोजित
बहरागोड़ा :- बरसोल के जयपुरा गाँव के हाट मैदान में शनिवार दर्जनों गाँवों के सैकड़ों ग्रामीणों की एक बैठक सम्पन्न हुई . स्थानीय कारखाना ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड के द्वारा लगातार दुर्घन्ध प्रदूषित वायु निकलने से ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीणों के आग्रह पर विधायक समीर महंती व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी जयपुरा गाँव पहुँचे. ग्रामीणों ने उन दोनों को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड के उत्पादन शुरू होने के साथ ही पूरे क्षेत्र में में दुर्गंन्धित हवा बहने लगती है. हवा इतनी दुर्गन्धित बहती है कि लोगों को अपने घरों में रहना भी मुश्किल होता है.वहीं प्रदूषित जल से धान के फसलों को भी नुकसान हो रहा है.
उक्त समस्याओं से अवगत होने के बाद विधायक महंती और डॉ गोस्वामी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड के वायु एवं जल प्रदूषण को रोकने के लिए राज्य सरकार के वरीय अधिकारियों से वात करेंगे . इस मुद्दे को लेकर 28 अक्तूबर को जयपुरा गाँव में ग्रामीणों की विशाल अक्रोशित जन सभा होगी . विधायक महंती ने कहा अगर 28 अक्टूबर तक स्थिति नहीं सुधरी तो ऊक्त कंपनी में ताला लगा देंगे. कहा कि बड़े पैमाने पर फैलाये जा रहे प्रदूषण के खिलाफ जनता का संघर्ष जारी रहेगा . खेड़ुआ पंचायत के मुखिया सुलेखा सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में प्रमुख रूप से जिला पार्षद सुप्रिया सीट, गोपालपुर पंचायत के मुखिया लक्ष्मी राम मुर्मू, भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा, झामुमो के प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा,जिला संगठन सचिव गौरीशंकर महतो, मदन मन्ना,अरुण बारीक,मुन्ना होता,सुमित माईती,जितेंद्र ओझा,कमल दत्ता,दुर्गा मन्ना,हिमांगशु सोम,जूना सोम,राम बास्के,राजलाबांध मुखिया डोमा नायक,उप मुखिया पप्पू राउत,बिपल्ब कुमार,राजीव लेंका,जगदीश साव, लालमोहन मुर्मू,अनिल साव,शंकर मुर्मू,वरीय भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष मानिक दास, कमल कांत सिंह, संजय पाल, कांचन महापात्र, सुजीत पाल, अनिमेष साव, संदीप पाल, यादव पात्र तथा भारी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.