श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “दुर्गोत्सव और गरबा रास” की मची धूम
आदित्यपुर :- आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “दुर्गोत्सव सह गरबा रास” का आयोजन किया गया । “दुर्गोत्सव सह गरबा रास” का शुभारंभ कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, प्रबंधन की सदस्या श्रीमती अनीता महतो तथा शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो ने कहा कि हमारे यहां सभी त्योहारों को पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाता है। दुर्गोत्सव तथा गरबा रास के द्वारा हमारे विद्यार्थी अपनी संस्कृति को जानते हैं साथ ही उन्हें मनोरंजन का अवसर भी मिलता है । डॉ . भाव्या भूषण ने उपस्थित लोगों को नवरात्रि की बधाई देते हुए गरबा रास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गरबा रास गुजरात से जुड़ा है परंतु आज पूरे देश भर में इस नृत्य की धूम है और यह हमारी अपनी संस्कृति के प्रति प्रेम को दर्शाता है । छात्र प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह ने कार्यक्रम के बारे बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को मनोरंजन का अवसर मिलता है साथ ही उन्हें यह अध्ययन के उपरांत तरो ताज़ा कर देता है ।
दुर्गोत्सव सह गरबा रास के अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके परिवार के सदस्य उपस्थित हुए । विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई । अवसर पर विद्यार्थियों के बीच फैशन शो का भी आयोजन हुआ । विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ गरबा रास में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई थी । कार्यक्रम का संचालन का कार्य शहर की उद्द्घोषिका आकांक्षा त्रिपाठी ने किया।