विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान ने सुनी वासियों के समस्या

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- 24/ 9/ 2022 को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के निर्देशानुसार झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान रोड नंबर( 8) आजाद नगर बस्ती वासियों के बुलाने पर पहुंचे| मौलाना अंसार खान के पहुंचने पर बस्ती वासियों ने बिजली के पोल पर लगे हुए बॉक्स को दिखाया, उस बॉक्स में लगभग 20 कनेक्शन है और उसमें हमेशा आग लग जाता है| और जो रोड से गली होते हुए घरों में बिजली गई हुई है वह तार बहुत ही नीचे झूले हुए हैं वह कभी भी सर से टकरा सकते हैं और गली में हमेशा छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं कभी भी दुर्घटना घट सकती है| और उस गली में 2 पोल की आवश्यकता है जिससे तारों को ऊपर क्या जा सके| मौलाना अंसार खान ने कहा सोमवार के दिन बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द आप सभी लोगों की समस्याओं का हल करा दिया जाएगा| आज बस्ती वासियों में मोहम्मद निजामुद्दीन, अब्दुल हमीद, नौशाद खान, इमरान खान, मुमताज खान, मोहम्मद इस्माइल, नूरजहां बीवी, शबनम परवीन, शाहिना परवीन, सना परवीन, नेहा परवीन, अंजुम आरा, आरजू खान, मोहम्मद आदिल खान आदि मौजूद थे|

Advertisements
Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में सुरक्षा और गोपनीयता पर तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: समग्र विश्लेषण और चर्चा

Thanks for your Feedback!

You may have missed