झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन की ‘जय जय मैया’ मचा रही है धूम, मां दुर्गा पर अगले सप्ताह एक और एलबम होगी रिलीज

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : दुर्गापूजा शुरू होने में महज अब कुछ ही दिन बचे है। पूजा उत्सव का माहौल अभी से ही शहर में दिखने लगा है। पंडालों के बनने के साथ साथ गायक कलाकारों के गीत भी खुब धूम मचा रहे है। झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन के अलबम “जय जय मैया” रिलीज के साथ ही यू ट्यूब पर वायरल हो रहा है। लोगों को यह गीत काफी पसंद आ रहे है। अलबम में अजीत अमन के साथ नवोदित गायिका ऑलिविया सिंह ने गीत गाया है। इस गीत के निर्माता नेहिश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव और शिक्षक आलोक राज सिंह है। वहीं निर्देशक मनोज पांडे और गीतकार अमित तिवारी है। गायक अजीत अमन ने बताया की दुर्गा पूजा जैसे जैसे नजदीक आएगा अलबम के गीत और भी वायरल होगा। उन्होंने कहा कि अबतक एक दर्जन से ज्यादा अलबम का निर्माण कर चुका हूं।जिसमें मुख्य रूप से रतन टाटा के जीवन पर आधारित भारत रतन, सीने पे तिरंगा, मां, जय जय गणेशा जय जय मैया आदि है। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह एक और मां दुर्गा पर भक्ति एलबम लॉन्च करेंगे। अलबम के निर्माता नेहीश सॉफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने कहा कि वे जमशेदपुर पले बढ़े है। उन्हें इस शहर से काफी लगाव है। उन्होंने कहा कि संदेश से भरे अलबम और फिल्मों के लिए कलाकारों को हमेशा सहयोग करते रहेंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 'शरद उत्सव'

Thanks for your Feedback!

You may have missed