लोक आलोक के द्वारा किया गया “देशराग” कार्यक्रम का आयोजन, समाज में अहम् योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर के न्यूज पोर्टल लोक आलोक के 4 साल पूरे होने के अवसर पर लोक आलोक ने बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन मे एक भव्य कार्यक्रम “देशराग” का आयोजन किया । जिसमे कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया था।  मुख्य अतिथि के तौर पर  जिले के सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर दैनिक अखबार चमकता आईना के वरिष्ट संपादक जय प्रकाश राय उपस्थित रहें। कार्यक्रम मे शहर के डॉक्टर, टीचर, सोशल वर्कर और कवियों को मोमेन्टम, शॉल और प्लांट दे कर सम्मानित किया गया साथ ही कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

Advertisements
Advertisements

सम्मानित किये जाने वालो में शहर के डॉ. राम कुमार, डॉ. आनंद सुश्रुत, डॉ. लक्ष्मी कुमारी, डॉ. संजय गिरी, डॉ. दीपा पटनायक, डॉ. राजीव ठाकुर, डॉ. प्रकाश कुमार राय, डॉ. सुजीत कुमार सिंह, डॉ. रेनू शर्मा, डॉ. एस. कुंडु, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राजीव महर्षि, डॉ. मो. तुराब खान, डॉ. ओम प्रकाश कुमार, रवि शंकर तिवारी, निधि केडिया, अभिषेक डे, राखी श्रीवास्तव, रानी गुप्ता, रवि जायसवाल, युवा शक्ति दल से सुमित कुमार, शंकर रेड्डी, सन्नी सिंह, गीतांजलि दास, प्रेम कुमार, डॉ. अनिता शर्मा, इशरत शिरी।

इस मौके पर कवियों ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिनमे से जमशेदपुर से श्यामल सुमन, शालेंडर पाण्डेय शैल, सोनी सुगंधा, डॉ. सुनीता बेदी, दीपक वर्मा, संतोष चौबे और रांची से नीतू सिन्हा तरंग मौके पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के आयोजन मे मुख्य रूप से नाम्या  स्माइल फाउंडेशन, नैशनल इलेक्ट्रानिक्स, रॉयल किचन, आरजे इलेक्ट्रानिक्स, सिटी डायबिटीज, उमा सुपुर स्पैशलिटी हॉस्पिटल, न्यू गर्ग स्टोर, डिस्कवरी डाइगोनिस्टिक का योगदान रहा।

See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से लोक आलोक न्यूज़ के संपादक अभिषेक कुमार मिश्रा,  प्रबंध संपादक खुशबू कुमारी, सीनियर डेस्क हेड अभय कुमार मिश्रा, सीनियर फोटोग्राफर अंकुर सारस्वत ,दीपिका कुमारी, शोभा रानी शर्मा, दिब्यंशी शुक्ला,महविश अनवर, अभिषेक सिंह, रिया कुमारी आदि का सहयोग रहा

Thanks for your Feedback!

You may have missed