सप्ताहिक जनता मिलन में फरियादियों से मिले उपायुक्त , फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो त्वरित समाधान के दिए निदेश
सरायकेला खरसावां:-समाहरणालय में आयोजित सप्ताहिक जनता दरबार में आज मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 60-70 से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के पास पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड मनको का अनुपालन सुनिश्चित कर आवेदन के माध्यम से बारी-बारी से लोगो की समस्याओं से अवगत हुए। बताते चले की कुछ समस्याओं का तत्काल ही समाधान भी हुआ तो वहीं अन्य प्राप्त समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण के लिए उसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आवेदन हसतांत्रित किया गया। बताते चले की प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिल सकते हैं।
आज आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, पेंशन योजना, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को मुआवजा मामले, सीमांकन मोटेशन, , विद्यालय सम्बन्धित मामले समेत कई विभाग से संबंधित मामले को लेकर उपायुक्त को अवगत हुए। उक्त मामलो के त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को लेककर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम एवं कई विभाग को आवेदन हस्तांतरित करते हुए इस मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए समाधान करने के निर्देश दिए। बताते चलें कि सरायकेला प्रखंड के पहाड़पुर गाँव से एक महिला लाभुक पति के देहात के बाद पेंशन योजना का लाभ ना मिलने एवं सरकार के आवास योजना का लाभ प्रदान करने का अनुरोध किया इस बढ़त उपायुक्त ने सम्बन्धित पदाधिकारी को दूरभाष के माध्यम से संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उपचुनाव को सर्वप्रथम पेंशन योजना का लाभ प्रदान करें, इसके अतिरिक्त इन्हें योग्यता अनुसार सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ प्रदान करें।