योग प्रतियोगिता में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, माननीय कुलपति ने बधाई दी
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने योग विभाग की छात्राओं को योग के चैम्पियनशिप में उम्दा प्रदर्शन पर बधाई दी है। पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन द्वारा धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर जमशेदपुर में दो दिवसीय पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप आयोजित की गयी थी। इसमें भाग लेकर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एम. ए. (योग) की छात्राओं ने महिला वर्ग में क्रमशः द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । माननीय कुलपति ने इस अवसर पर छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के योग विभाग को गौरवान्वित किया है। उन्हें आगे के लिए भी शुभकामनाएं दीं। महिला वर्ग में द्वितीय स्थान छात्रा नीतू सिंह, तृतीय स्थान सरस्वती मैती एवं चतुर्थ स्थान मिला दास को प्राप्त हुआ है । इस अवसर पर विश्वविद्यालय की सीवीसी डॉ. अन्नपूर्णा झा एवं योग विभाग के फैकल्टी रविशंकर नेवार उपस्थित थे ।