गुलाम नबी आजाद ने काँग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को अचानक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पदों से इस्तीफा दे दिया हैं। मामले पर काँग्रेस नें कहा कि यह अत्यंत दुख की बात है कि जब कांग्रेस लोगों के हित के लिए लड़ रही है तो उस समय यह इस्तीफा काफ़ी चिंतनीय हैं। कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि गुलाम नबी आजाद जैसे वरिष्ठ नेता विपक्ष और जनता की आवाज को बल देते हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पाँच पृष्ठ के त्यागपत्र में की गई बातें तथ्यात्मक नहीं हैं।
बता दे की कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि यह इस्तीफा वो भरी मन से दे रहे हैं। उन्होंने अपने त्यागपत्र में यह भी उल्लेख किया है कि कांग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’ करनी चाहिए थी, आगे उन्होंने कहा की काँग्रेस लड़ने की अपनी इच्छाशक्ति और क्षमता खो चुकी है।