पुरेंद्र ने किया गणेश पूजा पंडाल का भूमि पूजन

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावाँ: न्यू डिस्को क्लब, रोड नंबर- 15 आदित्यपुर-2 द्वारा आयोजित होने वाले श्री श्री गणेश पूजा पंडाल निर्माण हेतु भूमि पूजन आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के कर कमलों द्वारा पूजा पाठ, विधि विधान से संपन्न हुआl

Advertisements
Advertisements

न्यू डिस्को क्लब के अध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता ने बतलाया कि इस बार काल्पनिक आकृति का 40× 60 फीट का पंडाल सुनीता टेंट हाउस के द्वारा बनाया जाएगाl आसन पर बैठे भगवान श्री गणेश की 10 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगीl शाहिद साउंड एंड लाइट द्वारा लाइटिंग, साज-सज्जा एवं ध्वनि विस्तार यंत्र लगाया जाएगाl

उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान 30 अगस्त को शाम 7:00 बजे पूजा पंडाल का उद्घाटन होगा, 31 अगस्त को कलश स्थापना एवं मूर्ति पूजा, 1 सितंबर को नृत्य प्रतियोगिता, 2 सितंबर को माता का जागरण, 3 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे महा भोग का वितरण और शाम 7:00 बजे म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगाl 5 सितंबर को मूर्ति का विसर्जन किया जाएगाl

See also  आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed