उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय उत्क्रमण समिति की बैठक, माननीय विधायकगण के प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी हुए शामिल, 48 मध्य विद्यालयों के उत्क्रमण का रखा गया प्रस्ताव, 30 विद्यालयों के उत्क्रमण को अनुमोदित कर राज्य सरकार को भेजने पर बनी सहमति

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विद्यालय उत्क्रमण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र वार जनसंख्या के आधार तथा माननीय सांसद एवं विधायकगण द्वारा विद्यालयों के उत्क्रमण संबंधी दिए गए प्रस्ताव पर गहनता से समिति द्वारा विमर्श किया गया। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के कुल 48 मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें छात्रों की संख्या, उपलब्ध जमीन, पठन-पाठन के साथ-साथ खेलकीद के मैदान की उपलब्धता आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से 30 विद्यालयों के उत्क्रमण को अनुमोदित कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय समिति द्वारा ली गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय में उत्क्रमण के लिए न्यूनतम 5 किलोमीटर की परिधि में कोई उच्च विद्यालय नहीं होना एवं लगभग 5000 की आबादी होना न्यूनतम अहर्ता है । अधिक आबादी वाले पंचायत या क्षेत्रों में विशेष परिस्थिति में उत्क्रमण किया जा सकता है । प्रत्येक विद्यालय के प्रस्ताव पर समिति के द्वारा चर्चा किया गया एवं माननीय सदस्यों से सुझाव प्राप्त किया गया । बैठक में माननीय विधायक जमशेदपुर पूर्वी/ जमशेदपुर पश्चिमी/ पोटका/ जुगसलाई/ घाटशिला के प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री एस.डी तिग्गा, बीईईओ जमशेदपुर सदर, एपीओ श्री अखिलेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील जमशेदपुर के सेंट्रल वेयरहाउस को मिला सीआईआई-आईजीबीसी नेट जीरो एनर्जी रेटिंग और प्रमाणपत्र

Thanks for your Feedback!

You may have missed