ऑटो के बैटरी को निकलने में हुआ विफल तो बगल के मंदिर से ही उड़ा लिए भगवान के गहने

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह भूषण कॉलोनी स्थित मां योगेश्वरी काली मंदिर में बीती रात चोरी कर ली गई. चोर मंदिर का मुख्य द्वार को तोड़कर मां काली की मूर्ति से सोने-चांदी के गहनों उड़ा ले गया. इसकी जानकारी मंदिर के पुजारी को तब हुई जब वे मंदिर में पूजा करने गए. उन्होंने तत्काल आस-पास के लोगों को इसकी सूचना दी. इधर, सूचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फूटेज की जांच की तो उसमें चोर नजर आया. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक चोर 3.20 बजे मौके पर पहुंचा और एक ऑटो से बैटरी चोरी करने का प्रयास करने लगा. सफल नहीं होने पर वह मंदिर की दीवार फांदकर परिसर में प्रवेश कर गया और मुख्य द्वार में लगे ताला को तोड़कर मां काली की प्रतिमा से सोने-चांदी के गहने लेकर 10 मिनट बाद फरार हो गया.
घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी रंजीत बनर्जी ने बताया कि वह सवेरे 4:30 बजे प्रतिदिन की तरह पूजा करने मंदिर पहुंचे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और मां काली की मूर्ति से गहने गायब है. उन्होंने बताया कि गहनों की अनुमानित कीमत दो से ढाई लाख रुपए की होगी. इस घटना से स्थानीय वासियों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की. स्थानीय निवासी कन्हैया पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में नशेड़ीयो की तादाद दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अंधेरा होते ही बारीडीह पोस्टऑफिस मैदान में इनका जमावड़ा लग जाता है लेकिन पुलिस उस पर नकेल कसने में नाकामयाब है. पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ी है. कई ऑटो से बैटरी चोरी हो चुकी है. इधर सिदगोड़ा थाना के प्रभारी रंजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है लेकिन कमेटी की ओर से किसी प्रकार का लिखित शिकायत अब तक नहीं दी गई.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed