राजनगर थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में दोस्तों के साथ नहाने गए 18 वर्षीय सुनिल कुमार की डूबने से हुई मौत
सरायकेला :- सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना अंतर्गत जिलिंगगोड़ा डैम में दोस्तों के साथ नहाने गए 18 वर्षीय सुनिल कुमार की डूबने से मौत हो गई. वहीं दोस्तों ने एक साथी संजू कुमार को डूबने से बचा लिया. सुनिल मूल रुप से पंजाब के भटिंडा का रहने वाला था और जमशेदपुर के कदमा शास्त्रीनगर स्थित एक सलून में काम करता था और शास्त्री नगर में ही किराए के मकान में रहता था. घटना के संबंध में साथी लवप्रीत ने बताया कि वे लोग भटिंडा से शहर में काम करने के लिए आए है. आज छुट्टी होने के कारण सात दोस्त जिलिंगगोड़ा डैम में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही सुनिल का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. तभी संजू उसे बचाने के लिए गया तो वह भी डूबने लगा. साथियों ने पास ही मौजूद लोगों से मदद मांगी. स्थानीय लोगों ने संजू को तो बचा लिया पर सुनिल गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुनिल को भी पानी से निकाला और तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.