जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज एनएसएस के माध्यम से संगीत गायन और नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जमशेदपुर:- आजादी के 75 वें अमृत के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज परिसर में 1 जून से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे है इसी क्रम में एनएसएस के माध्यम से संगीत गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मंच का संचालन एनएसएस के सदस्य हेमंत पाठक ने किया और मुख्यातिथि के रूप में प्रो. अशोक महापात्र सर उपस्थित थे स्वागत भाषण एनएसएस को ऑर्डिनेटर डॉ पुष्पा लिंडा और अरविंद कुमार ने किया।निर्णायक मंडली के रूप में कॉमर्स की डॉ मोनीदिपा दास और डॉ संगीता कुमारी ने किया इस कार्यक्रम में सभी डॉ लाडली कुमारी , डॉ सुनीता गुड़िया, डॉ पुष्पा तिवारी , डॉ स्वेता कुमारी ,डॉ मीतू आहूजा, डॉ मलिका हिजाब एवम छात्र संघ से राजेश महतो ,साहेब बाग्ती उपस्थित थे।
सिंगिंग प्रतियोगिता में
प्रथम – बूसरा साहिन
द्वितीय – किशोरी हरिजन
तृतीय – अंशु एवम विशाखा
+रानी और माननी
विशेष – मारिया हांसदा
डांस प्रतियोगिता में
प्रथम – निशा पोद्दार
द्वितीय – नंदनी और अपराजिता
तृतीय – ममता कुमारी
विशेष – मनीषा कुमारी