प्रभात कुमार ने बतौर एस एसपी निवर्तमान एसएसपी तमिल वानन से संभाला पदभार
जमशेदपुर:- पब्लिक के साथ समन्वय बनाकर रणनीति बनाकर कोर पुलिसिंग पर ध्यान देते हुए काम होगा.ये कहना है जमशेदपुर के नए एसएसपी प्रभात कुमार का…निवर्तमान एस एसपी तमिल वानन से पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रभात कुमार ने ये बातें कहीं.उन्होंने कहा कि नक्सल क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा.अब तक जिन आपराधिक मामलों का उद्भेदन नहीं हुआ उनके खुलासे पर विशेष ध्यान होगा.
प्रभात कुमार को पदभार देने के बाद निवर्तमान एसएसपी तमिल वानन ने अपने दो सालों के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि कोविड काल की चुनौतियों के बीच सक्रियता से पुलिसिंग हुई.नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च आपरेशन चलाए गए.तमिल वानन को इस बात का अफसोस रहा कि बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 32लाख की लूट का खुलासा नहीं हो सका.
https://youtu.be/zPm4mSZI40w