जमशेदपुर की आरती श्रीवास्तव विपुला को मिला राष्ट्र गौरव अवार्ड-2022

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- भव्या फाउंडेशन द्वारा जयपुर में अंतराष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जहाँ देश भर से अलग अलग क्षेत्रो में बेहतरीन योगदान देने वाले को सम्मानित किया गया । जमशेदपुर की आरती श्रीवास्तव को साहित्य व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर राष्ट्र गौरव अवार्ड से नवाजा गया,आरती को पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड से नवाजा जा चुका है जिससे लौहनगरी जमशेदपुर गौरवमयी हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्र गौरव अवार्ड -2022 में देश, विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया । जिनमे निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया,इस बार इस प्रोग्राम में 11 देशों के अवार्डीज़ शामिल हुए । भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और राष्ट्र गौरव अवार्ड -2022 सम्मान समारोह सुबह 11 .30 बजे से अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य ऑडिटोरियम – शास्त्री नगर में संपन्न हुआ । भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार श्री पवन कपूर जी दिल्ली और डॉ. परिन सोमानी – लंदन यूनाइटेड किंगडम और सभी विशिष्ठ अतिथियों के कर कमलों से किया गया | इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत करी – जिनमे डॉ. सुधा कुमारी,श्री इंद्रजीत भारती, श्री संजय सक्सेना,डॉ. नवनाथ मल्हारी कसपटे,श्री रविंद्र बुंदेला,जनाब अफजल अहमद अधिवक्ता,श्री सुनील नाटाणी,सुदर्शन राजोपाध्याय – नेपाल,श्री विपिन कुमार माथुर,पदमश्री डॉ. गुलाबो,मिसेज पूनम धीरेन्द्र, मिस परमिला बेदी,श्री राधेश्याम गुप्ता,श्री बी के माथुर,श्री अनिल माथुर कोलरी,श्री सुशील माथुर,श्री गोविंद स्वरूप माथुर,श्री महेश बिहारी माथुर,डॉ. रामचंद्र सिदाना,श्री ओम प्रकाश, श्री शैलेंद्र कपिल, श्री अनिल अरोड़ा,डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति,श्री पवन जैन,श्री प्रदीप कुमार आर्यन,श्री शिव विनायक शर्मा, श्रीमती कुलदीप कौर ,रेशमा खान,श्री उदय चंद बरूपाल,श्री रमेश खंडेलवाल,श्री गोविन्द भारद्वाज,श्री ब्रज मोहन शर्मा ,श्री जयप्रकाश भटनागर,सय्यद कासिम अली बीकानेरी और भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए । समारोह में साहित्य,पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि ,फिल्म ,फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed