आज से सरपट दौड़ेगी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस,सांसद विद्युत वरण महतो का प्रयास रंग लाया, सिख समाज गद-गद.
जमशेदपुर (संवाददाता ):- कोरोनाकाल से ही बंद पड़े टाटा-जम्मूतवी (18101/18102) एक्सप्रेस को एक जुलाई से चलाने की अनुमति रेलवे की ओर से दे दी गयी है. अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को टाटानगर स्टेशन से खुलेगी. जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से ट्रेन का परिवार शुरू होने वाली है. ट्रेन सेवा शुरू होने से शहर खासकर सिख समाज गद-गद है.
बजट सत्र में रेलमंत्री से मिले थे सांसद
सांसद का कहना है कि उन्होंने ट्रेन का परिचालन शुरू कराने के लिये बजट सत्र में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले थे और मांग को रखा था. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को भी इससे अवगत कराया गया था. सांसद का कहना है ट्रेन को रांची से चलाये जाने की योजना बनी थी, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया था और कहा था कि ट्रेन टाटानगर की है. सांसद का कहना है कि मानसून सत्र में वे फिर रेलमंत्री से मिलेंगे और ट्रेन का परिचालन पहले की तरह ही प्रतिदिन करने की मांग करेंगे.