सरायकेला जिला के आदित्यपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व विधायक अरविन्द सिंह के साले को मारी गोली, आने वाले 72 घंटे में हो सकता है खुलासा …

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- सरायकेला जिले के आदित्यपुर में अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है । बता दें कि फरवरी 2022 से  अब तक क्षेत्र में कुल 10 हत्याएं हो चुकी है। ताजा मामला सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर का है जहाँ  इंचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या को लेकर आदित्यपुर का माहौल खराब हो चुका है. इस मामले को लेकर मलखान सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया है कि उनको ही नुकसान पहुंचाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था ही चौपट हो चुकी है. सरकार फेल है, पुलिसिंग नही के बराबर है. उन्होंने कहा कि जिन लोगो ने हत्या की है उसकी पहचान वे लोग खुद कर लेंगे, पुलिस को जो करना है वो करेगी पर अपने स्तर से ही हम लोग जांच कर लेंगे.

Advertisements
Advertisements

ज्ञात हो कि बीती रात घर में तीन अपराधियों ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह को गोलियों से भून डाला. घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर रोड नं-5 के एमाईजी तीसरे तल्ले पर हुई. कन्हैया सिंह मूल रूप से ठेकेदार और व्यवसायी थे. स्लैग और स्क्रैप टेंडर मैनेज करने में उनकी बड़ी भूमिका थी. इंडस्ट्रियल एरिया के कंपनियों में लेबर सप्लाई से लेकर यूनियन चलाने का भी काम उनके द्वारा किया जाता था. हाल के दिनों में बीएमडब्ल्यू कंपनी में भी उनका ठेका चल रहा था. स्लैग को लेकर उनका अपने पार्टनर के साथ कुछ अनबन भी चल रहा था. इन सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है.

See also  9 अक्टूबर को होगा डांससेशन के द्वारा गरबा का आयोजन

जानकारी के मुताबिक जहां कन्हैया सिंह रहते थे वह आदित्यपुर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. जमशेदपुर एवं सरायकेला के बड़े- बड़े रसूखदार इसी सोसाइटी में रहते हैं. पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से लेकर बिल्डर- कारोबारी का मकान इस इलाके में है. सबसे अहम बात यह है कि जिस जगह कन्हैया सिंह रहते थे वहां दूर-दूर तक सीसीटीवी कैमरा कहीं नजर नहीं आया. उससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि खुद कन्हैया सिंह के मकान में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे. यहां तक कि कन्हैया सिंह के मकान के ठीक सामने सीआईडी इंस्पेक्टर का घर है उसमें भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ मिला. इतना ही नहीं जिस फ्लैट में कन्हैया सिंह रहते हैं, उस फ्लैट में सिक्योरिटी गार्ड भी नजर नहीं आया, जो निश्चित तौर पर यह दर्शाता है कि लोग भी अपनी सुरक्षा को लेकर सजग नहीं है.

मामला दर्ज…

इस हत्याकांड को लेकर कन्हैया सिंह की पत्नी अर्चना सिंह के बयान पर आदित्यपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसके मुताबिक तीन संदिग्धों ने उनके पति की हत्या की है. इसमें एक के हाथ में पिस्तौल था, जबकि दो के हाथ में चापड़ था. कन्हैया सिंह ने घर में घुसने के लिए जैसे ही कालिंग बेल बजाई, तभी पिस्तौल लिये व्यक्ति ने उन पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से कन्हैया सिंह गेट के पास गिर पड़े. उसके बाद उन पर चापड़ से हमला किया गया. यह देखकर जब अर्चना सिंह ने शोर मचाया, तो तीनों व्यक्ति सीढ़ियों से उतरकर नीचे की ओर भागने लगे. उसी दौरान शोर सुनकर कन्हैया सिंह के साथ रहनेवाले मृत्युंजय कुमार सिंह और ड्राइवर मुकेश फ्लैट के नीचे से दौड़ते हुए आए. उन्होंने तीनों अपराधियों को सीढ़ियों से भागते देखा. फिर दोनों पड़ोसियों की मदद से लहुलुहान अवस्था में पड़े कन्हैया सिंह को इलाज के लिए टीएमएच ले गये. वहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद कन्हैया सिंह को मृत घोषित कर दिया.

See also  मुसाबनी में देर रात घुस गया 3 हाथी

72 घंटे में पकड़े जाएंगे अपराधी :- थाना प्रभारी 

हत्या के बाद आदित्यपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे भाजपा नेता अभय सिंह और अमरप्रीत व सिंह काले को थानेदार ने कहा कि कन्हैया सिंह को मारने वाले हत्यारों की पहचान हो चुकी है, उन्हें 72 घंटे का समय दें अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. थाने पर पहुंचे लोगों में कांग्रेस, भाजपा एवं अन्य दलों के सौ से अधिक लोग शामिल थे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed