झारखंड सिख विकास मंच लावारिस शवों का करेगा अंतिम संस्कार : गुरदीप सिंह पप्पू
जमशेदपुर:- झारखंड सिख विकास मंच लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा। इस संबंध में मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला उपायुक्त और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। मांग पत्र में गुरदीप सिंह पप्पू ने बताया कि झारखंड सिख विकास मंच एक सामाजिक संस्था है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों का विवाह तथा बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक सहायता के तौर पर अनुदान करते आया है। कई बार थाना स्तर के अनुरोध पर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया है। यदि जिला प्रशासन की ओर से हमारी संस्था को यह जिम्मेवारी सौंपी जाती है तो संस्था सहर्ष सामाजिक एवं नैतिक जिम्मेदारी को उठाने को तैयार है। गुरदीप सिंह पप्पू ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लगभग 20 वर्षों से सामाजिक दायित्व को निभाते आ रही है। इस क्रम में गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों की पढ़ाई उनका स्कूल ड्रेस, स्कूल फीस का भुगतान अपने स्तर से किया जाता है। इसके साथ ही अब तक मंच की ओर से गरीब परिवार की दर्जनों बच्चियों की शादी कराया जा चुका है। गुरदीप सिंह पप्पू ने बताया कि आने वाले समय में निशुल्क चिकित्सा शिविर भी जरूरतमंद क्षेत्रों में लगाने की मंच की योजना है। प्रतिनिधिमंडल में सुखविंदर सिंह राजू, दलजीत सिंह, जसवीर सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह, सुधीर सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल थे।