जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय में मनाया गया नेशनल रीडिंग डे
Advertisements
जमशेदपुर:- आज जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय, जमशेदपुर में वाणिज्य विभाग की ओर से नेशनल रीडिंग डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं को लाइब्रेरी भ्रमण के लिए ले जाया गया जहां छात्रों के साथ जीवन में रीडिंग के महत्व पर चर्चा की गई साथ ही छात्र छात्राओं ने लाइब्रेरी में पाठन क्रिया का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में विभाग के डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह डॉ अनिल चंद्र पाठक, डॉ मोनीदीपा दास डॉ मीतू आहूजा, डॉ संजू कुमारी और प्रो मलिका हिजाब उपस्थित रहे।
Advertisements