बिजली विभाग का फर्जी एसएमएस कर परसुडीह के उपभोक्ता को फांसा, क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करते ही उड़ा लिये 70 हजार
जमशेदपुर :- साइबर क्राइम दिन पर दिन अलग अलग तरीके से हो रहा है . बता दें साइबर बदमाश समय के साथ खाते से रुपये उड़ाने का तरीका भी बदल रहे हैं. अभी कुछ माह से बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर रुपये उड़ाने का खेल शहर में ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान में चल रहा है. कुछ इसी तरह का एक घटना परसुडीह के गंतइडीह के रहने वाले सिदो चरण बेसरा के साथ घटी है. उनके खाते से साइबर बदमाशों ने 70 हजार रुपये उड़ा लिये. इसके बाद मामला बिष्टुपुर के साइबर थाने तक पहुंचा. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिदो चरण बेसरा ने बताया कि उन्हें 19 जून को मोबाइल पर मैसेज भेजा गया था. मैसेज में बताया गया था कि बिजली बिल बकाया है. पावर काट दी जायेगी. एसएमएच पर नजर पड़ते ही सिदो ने एसएमएस वाले नंबर (8249476618) पर फोन कर बातचीत की. इस बीच उसने बताया कि वह बिजली विभाग का अधिकारी है. उसने 30 रुपये का भुगतान करने के लिये कहा. इसके लिये कहा कि क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करना होगा. एप डाउन लोड करते ही सिदो ने 30 रुपये का भुगतान किया. एप डाउनलोड करने के बाद पहले 50 हजार रुपये की निकासी खाते से की गयी. उसके बाद 20 हजार रुपये साइबर बदमाशों ने उड़ा लिये. इसके बाद उस नंबर पर जब सिदो ने फोन किया, तब वह काम नहीं कर रहा था. सिदो का कहना है कि जिस खाते से रुपये की निकासी की गयी है वह एसबीआइ सुंदरनगर के तुरामडीह में ब्रांच है.