एन.आई.टी. जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी पूरी
जमशेदपुर (संवाददाता ):-एन.आई.टी. जमशेदपुर को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए पूरे झारखंड में प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है l विदित है कि यूं तो योग दिवस भारत ही नहीं दुनिया के लगभग सारे संस्थान में मनाया जाता है लेकिन भारत सरकार ने पूरे देश में 75 संस्थानों को अति प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में चिन्हित किया है जिसमें झारखंड में एन.आई.टी. जमशेदपुर को यह गौरव मिला है l संस्थान के निदेशक प्रोफेसर करुणेश शुक्ला ने इसे सफल बनाने के लिए एन.एस.एस. इकाई एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर को अधिकृत किया है l संस्थान में तीन दिवसीय योग अभ्यास कार्यक्रम 19 से 21 जून तक चल रहा है जो सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक होता है, आज कार्यक्रम में दूसरे दिन योग और उसके लाभ के विषय पर विशिष्ट व्याख्यान भी आयोजित की गई जिसमें रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के स्वामी ईस्टप्रेमानंद जी ने अपने विचार रखे l कार्यक्रम के अंतिम दिन यानी योग दिवस के दिन संस्थान के निदेशक सभी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे एवं आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत योग अभ्यास प्रातः 6:00 से 7:30 तक किया जाएगा l इस कार्यक्रम में एच.डी.एफ.सी. बैंक सह प्रायोजक के रूप में अपना योगदान देगा l कार्यक्रम में नियमित रूप से संस्थान के शिक्षकगण कर्मचारी एवं विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं l कार्यक्रम का नेतृत्व संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर प्रोफेसर राम विनय शर्मा, डीन प्रोफेसर प्रहलाद प्रसाद, एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर जयेंद्र कुमार एवं डॉ अशोक मंडल द्वारा किया जा रहा है l