शहर वासियों को सरकार से जनता के हित में होल्डिंग टैक्स पर निर्णय की आपेक्षा

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- मानगो फ्लैट एंड रेसीडेंशियल सोसायटी एसोसिएशन की बैठक सुंदरवन फेस वन में सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बैठक में एशोसिएशन द्वारा पिछले दिनों किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुशील सिंह ने सभा को बताया की होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी को रोकने के लिए हम लोगों ने पूरा जोर लगाया है। जिसके तहत पिछले 14 जून को हम लोगों ने बन्ना गुप्ता स्वास्थ्यनमंत्री झारखण्ड सरकार को रांची में मुलाकात कर मेमोरेंडम सौंपा गया है तथा उन्हीं के प्रयास से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी गई है। सभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के सिंह जी ने अपना विचार रखते हुए कहा कि हम लोगों ने जो अभियान चलाया है उसमें सफलता अवश्य मिलेगी जिससे न सिर्फ जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड प्रदेश वासियों को फायदा होगा। उन्होंने जानकारी दिया कि 21 जून को केबिनेट की बैठक होने वाली है जिसमें यह मुद्दा माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी के द्वारा रखा जाएगा। मनोज कुमार उपाध्याय ने अपने विचार सभा में रखते हुए होल्डिंग टैक्स में वर्ष 2016 और 2022 में किए आंकड़ों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2016में 1000 स्क्वायर फीट पर 300 स्क्वायर फीट घटाकर यानी 700 स्क्वायर फीट पर टैक्स कैलकुलेशन किया जाता था 700 स्क्वायर फीट में 72 से गुणा करके पॉइंट जीरो दो टैक्स जोड़ दिया जाता था । अब 2022 में अगर 1000 स्क्वायर फीट का मकान है तो उसमें कोई छूट नहीं है और उसमें 3500 से गुणा करके पॉइंट 075 टैक्स कैलकुलेट कर दिया गया है जिसके कारण बेतहाशा वृद्धि हो गई है। सभा में सुंदरवन फेज वन के श्री आर के शर्मा,मुन सिटी सोसाइटी के श्री आर बी सिंह, वास्तु विहार बैकुंठ नगर के रविशंकर के पी ने भी अपने विचार रखते हुए होल्डिंग टैक्स वृद्धि पर एक जूट होकर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है जब तक की सफलता नहीं मिल जाती । सभा में विश्वनाथ सिंह, अनिल कुमार ,कौशल किशोर सिंह ,सुरेंद्र झा ,ओमप्रकाश सिंह, पी के वर्मा जे जे किशोर ,ए के पाठक, दिनेश सिंह ,अख्तर हुसैन ,आर के शर्मा लोकेश तिवारी, साकेत सरकार हरेंद्र सिंह, हंसराज सिंह ,लाला अनूप कुमार ,विवेक प्रसाद सिन्हा, उमाशंकर सिंह, हेमंत कुमार, मनीष सिंह इत्यादि लोगों ने भाग लिया सभा में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश सिंह ने किया सर्वसम्मति से फैसला लिया गया की अगली बैठक 21 जून को डी चौधरी मधुसूदन कंपलेक्स डिमना चौक में होगी। अन्त में राष्ट्रीय गान गाकर सभा समाप्त की गई।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed