बहरागोड़ा प्रखंड के चार पंचायत में शनिवार को उपमुखिया चुनाव किया गया आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- बहरागोड़ा प्रखंड के चार पंचायत में शनिवार को उपमुखिया चुनाव आयोजित किया गया।जबकि पुरानापानी पंचायत भवन , केशरदा पंचायत भवन में अंचलाधिकारी जीतराय मुर्मू ,अंचल नाजिर गोबिंद टुडू ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बिनय कुमार दुबे की उपस्थिति में चुनाव कराई गई जबकि पुरानापानी पंचायत में शकुंतला बास्के 6 वोट मिला जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी गुरुचरण हांसदा 5 मत प्राप्त हुए।जिसमे शकुंतला बास्के को एक मत से उपमुखिया निर्वाचित हुए,जबकि मुखिया पनसरी हांसदा समेत उनके समर्थकों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।साथ ही मुखिया और मुखिया को पंचायत भवन में शपथ ग्रहण भी कराया गया। केशरदा पंचायत में बेलबती गिरी 6 मत प्राप्त हुए,जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनोरंजन गिरी 3 मत से प्राप्त हुए जहां 3 मतों से बेलबती गिरी ने विजय प्राप्त की एक वोट रिजेक्ट हुए ।
इधर मुटुरखाम, चिंगडा पंचायत भबन के बीडीओ राजेश कुमार साहू,जनसेवक शिवानंद घटबरी, की उपस्थिति में उपमुखिया चुनाव कराई गई .जबकि चिंगडा पंचायत मे शालगे हेंब्रम 7 मत प्राप्त हुए उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सुमिता बाला घोष 5 मत प्राप्त हुए,जिसमे शालगे हेंब्रम दो मत से उपमुखिया निर्वाचित हुई।
मुटूरखाम पंचायत के युगल हेंब्रम 7 मत प्राप्त हुए जहां उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लक्ष्मी बेरा 4 मत प्राप्त हुए,जबकि युगल हेंब्रम तीन मत प्राप्त कर उपमुखीया निवार्चित हुई।इस दौरान चार पंचायत में मुखिया और उप मुखिया को शपथ ग्रहण कराई गई।साथ ही चार पंचायत के विजेता उपमुखियाओ को प्रमाण पत्र पदाधिकारियों की हाथो से प्रदान की गई।

Advertisements
Advertisements
See also  सालुकडीह और चोगाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने 40 हाथियों को खदेड़ा

Thanks for your Feedback!

You may have missed