तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग बेविनार संपन्न

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के योग विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार का आज समापन हुआ.  16 जून से 18 जून के बीच हुए इस वेबीनार में अलग-अलग विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यान दिए l प्रथम दिवस पर “आयुर्वेद द्वारा समग्र स्वास्थ्य प्रबंधन” विषय पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज, हरिद्वार के एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभाग प्रमुख डॉ वंदना श्रीवास्तव जी ने अपने विचार व्यक्त किए .  उन्होंने बताया आयुर्वेद सबसे पुराना विज्ञान है जिसका प्रथम उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना है ;.  उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वस्थवृत्त और सदवृत्त पर भी प्रकाश डाला .  दूसरे दिवस “योग चिकित्सा” विषय पर उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय, हरिद्वार के एसोसिएट प्रोफेसर और योग विभाग प्रमुख डॉक्टर कामाख्या कुमार जी ने व्याख्यान दिए .  उन्होंने कहा आज योग चिकित्सा समय की आवश्यकता है .  योग के माध्यम से शरीर और मन के बीच समन्वय स्थापित होता है.  भारतीय चिकित्सा पद्धति में योग चिकित्सा एक पूरक चिकित्सा के रूप में जानी जाती है .  स्वास्थ्य को समझाते हुए उन्होंने योग चिकित्सा के महत्व को बताया .  तीसरे दिवस “वैकल्पिक चिकित्सा” विषय पर देव संस्कृति विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग प्रमुख डॉक्टर अमृतलाल गुरवेंद्र ने अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से पंच तत्वों की जानकारी दी .  पंच तत्वों और उनसे संबंधित अंगों को जानकर हम किसी के व्यक्तित्व को पहचान सकते हैं, उनसे संबंधित रोगों को कैसे दूर कर सकते हैं, इन सब की जानकारी उन्होंने छात्राओं को प्रदान की .
तीन दिवसीय चलने वाले इस वेबीनार में एम. ए. योग की पढ़ाई कर रहे छात्राएं, पूर्व में योग में डिप्लोमा कर चुके छात्राओं, कॉलेज के अन्य विभागों के छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई और ज्ञानार्जन किया.  प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू जी ने प्रत्येक दिवस आए वक्ताओं का स्वागत किया.  योग विभाग के समन्वयक डॉ राजेंद्र जायसवाल जी ने कार्यक्रम का संचालन किया और योग विभाग के योगाचार्य रवि शंकर नेवार जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed