बागबेड़ा गांधीनगर में बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी,प्रेमी के साथ मिलकर पति व ससुर की हत्या में जेल में बंद है दीपा देवी
जमशेदपुर (संवाददाता ) : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में 10 मार्च की देर रात पति राजू मोहंती और ससुर सुशील मोहंती की हत्या करने के मामले में राजू की पत्नी अभी जेल में है. इधर 6 जून की देर रात दीपा के बंद घर में चोरी हो गयी. घटना के बाद स्थानीय मुखिया नीनु कुदादा के बयान पर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें काजू मोहंती, अंजु देवी, अंजु का पति और बैजु मुखी शामिल है.
सामाजिक स्तर पर मुखिया को दी गयी थी चाभी
एक ही घर में दो-दो हत्या की घटना घटने के बाद समाज के लोगों ने बैठक करने के बाद चाभी को मुखिया नीनु कुदादा के जिम्मे सौंप दिया था. नीनु कुदादा को 7 जून को जानकारी दी गयी कि घर का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद मुखिया पहुंचे और जायेजा लेने के बाद घटना के संबंध में राजू के रिश्तेदारों के खिलाफ घर का ताला तोड़कर चोरी करने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दीपा ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या
10 मार्च की देर रात दीपा ने अपने प्रेमी जितेन के साथ मिलकर अपने पति राजू मोहंती और ससुर सुशील मोहंती की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. मामले की जांच में खुद एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन पहुंचे हुये थे. इसके बाद प्रेमी और दीपा दोनों को पुलिस ने जेल भेजा था. दीपा के दो बच्चे हैं और दोनों को रिश्तेदारों के सुपुर्द कर दिया गया था.