अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में 2 महुआ चुलाई भट्ठी ध्वस्त, भारी मात्रा में जावा महुआ एवं शराब बरामद

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में पोटका थाना अंतर्गत लायलम एवं बरदागोडा में छापामारी कर 02 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। शराब चुलाई हेतु भट्टियों में रखे गए जावा महुआ को विनष्ट किया एवं बना हुआ अवैध शराब जब्त किया गया। अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
Advertisements

Advertisements

प्रदर्श-
जावा महुआ- 4000 कि०ग्रा०
महुआ शराब-70 लीटर करीब