यूएई के राष्ट्रपति के निधन पर भारत में एक दिन के राजकीय शोक की घोषण
Sheikh Khalifa bin Zayed Al Nahyan:- UAE के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल-नाहयान का शुक्रवार को निधन हो गया. भारत के गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि आज पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक होगा. संदेश के अनुसार, एक दिन के राजकीय शोक के दौरान, सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाएगा और मनोरंजन का कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, शेख खलीफा बिन जायद के निधन की सूचना से गहरा दुख पहुंचा है. वह एक महान व दूरदर्शी राजनेता थे, जिनके अधीन भारत और यूएई के संबंध समृद्ध हुए. दुख की इस घड़ी में भारत के लोगों की संवेदनाएं यूएई के लोगों के साथ है.