ईद पर जमशेदपुर शहर में उतारा गया रैफ, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- ईद को ध्यान में रखते हुये जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से आज एक दिन पहले ही शहर में रैफ को उतार दिया गया है. आज शाम से ही रैफ को शहर के संवेदनशील इलाके में ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है. इसके पहले उनके स्वास्थ्य की जांच साकची में की गयी. उसके बाद उन्हें ड्यूटी पर लगा दिया गया. ईद को ध्यान में रखते हुये शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को लगाया गया है. पुलिस हर तरह की गतिविधियों पर नजर रख रही है. ईद को देखते हुये एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने आम लोगों से अपील की है कि वे भी उनका सहयोग करें. पुलिस उनके लिये है.

Advertisements
Advertisements

संवेदनशील ईलाके में है पुलिस हो गयी है चौकस

शहर के संवेदनशील इलाके में जिला पुलिस पूरी तरह से चौकस हो गयी है. थाना क्षेत्र में संवेदनशील इलाके के अलावा अन्य जगहों पर भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. थाना क्षेत्र की पूरी जवाबदेही थानेदार और वहां के डीएसपी को दी गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों में जुगसलाई का गरीब नवाज कॉलोनी पोटका का हल्दीपोखर, मानगो, आजादनगर, उलीडीह, साकची का मोहम्डन लाइन, बिष्टुपुर का धतकीडीह, बर्मामाइंस का कैरेज कॉलोनी, गोलमुरी का मुस्लिम बस्ती, परसुडीह का मकदमपुर, कीताडीह, गाड़ीवान पट्टी शामिल है.

See also  गोकुल नगर पहुंचे पुरेंद्र, समस्याओं से हुए अवगत, समाधान का दिया आश्वासन

You may have missed