भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर  (संवाददाता ):- गायत्री परिवार टाटानगर का युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल और प्रज्ञा महिला मंडल द्वारा स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण जी के स्मृति में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ आज भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ । पावन कलश और संदग्रंथ यात्रा प्रातः 7:00 बजे ठाकुर प्यारा सिंह मैदान काशीडीह से प्रारंभ होकर श्री शिव मंदिर सीतारामडेरा पहुंचे जहां से जल भरा गया एवं पुनः सीतारामडेरा भालुबासा मार्ग होते हुए अंत में कशीडीह दुर्गा पूजा मैदान में समाप्त हुआ । इस कलश यात्रा में 151 कलश एवं 108 संदग्रंथ के साथ श्रीमद भागवत जी सम्मिलित हुए । कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी श्रीमती तेजी सिंह के कर कमलों से दीप प्रज्वलन हुआ । युग संगीत श्रीमती जसवीर कौर , रेखा शर्मा एवं उनके मंडली के द्वारा सम्पन्न किया गया । मंच संचालन महिला मंडल के जिला प्रतिनिधि मंजू मोदी ने किया । अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती जयंती देवी एवं उनके पूरे परिवार के द्वारा आरती संपन्न की गई । ज्ञात हो कि आज 1 मई से लेकर 7 मई तक श्रीमद् भागवत कथा अपराहन 4:00 बजे से संध्या 8:00 तक नियमित रूप से होगी एवं 7 मई को प्रातः 6:00 बजे से हवन यज्ञ एवं 8 मई को प्रातः पूर्णहुती होगी । यह आयोजन श्रीमती जयंती देवी के पति स्वर्गीय जयप्रकाश नारायण जी की पुण्य स्मृति में आयोजित की जा रही है इस संपूर्ण आयोजन को सफल बनाने में नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के साथ-साथ प्रज्ञा महिला मंडल की सभी बहनों का सराहनीय योगदान रहा ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed