17 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष जमा किया नामांकन पत्र

Advertisements
Advertisements

पोटका /जमशेदपुर (संवाददाता ):-त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 के नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को पोटका प्रखंड में मुखिया पद के लिए 12 प्रत्याशी तथा वार्ड सदस्य के लिए 17 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र जमा किया । इसमें मुखिया के लिए जुड़ी पंचायत से सावित्री सरदार, कालिकापुर से होपना माहली, हेंसड़ा से सुबोध कुमार सरदार, मानपुर से मंजु मुंडा, गंगाडीह से सुशेन सरदार एवं श्रीनाथ सरदार, धिरौल से सोनामुनी हांसदा, भाटीन से पालू सोरेन, कुलडीहा से ललीता मुर्मू, हाड़तोपा से मालती हांसदा, सानग्राम से ठाकुर दास हांसदा तथा माटकु से रूकमणि सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ इम्तियाज अहमद के पास नामांकन जमा किए। वार्ड सदस्य के लिए जुड़ी पंचायत से एक नामांकन जमा किया गया । 17 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ निखिल गौरव अमान कच्छप को नामांकन पत्र जमा किया । मुखिया पद के नामांकन के लिए आठ टेबुल और वार्ड सदस्यों के नामांकन हेतु सात टेबुल लगाएं गए हैं।

Advertisements
Advertisements

मुखिया के 34 एवं वार्ड सदस्य हेतु 92 नामांकन पत्र बिका

प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए नामांकन पत्रों की खरीद करने में तीसरे दिन बुधवार को भी प्रत्याशियों में उत्साह दिखा। दूसरे दिन 401 वार्ड सदस्य के लिए 92 एवं 34 पंचायतों के मुखिया प्रत्याशी हेतु कुल 34 प्रत्याशियों ने प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचकर नामांकन फार्म खरीदा ।

See also  धनबाद-सासाराम इंटरसिटी में पहली बार जुड़ेगी एसी चेयरकार, 18 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग...

You may have missed