शिकायतकर्ता की शिकायत पर जिला उपायुक्त ने लिया त्वरित संज्ञान,शिकायतकर्ता (अनुसूचित जनजाति) के जमीन पर अवैध कब्जे का मामला

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीमडीह- गुटूसाईं निवासी मंगल देवगम ने उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के समक्ष अपनी जमीन पर गैर आदिवासियों द्वारा कब्जा किए जाने के संबंध में शिकायत दर्ज की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि मौजा नीमडीह-गुटुसाईं में उनकी जमीन है, इसका थाना संख्या 641, खाता संख्या 45, प्लॉट संख्या 306, कुल रकवा 13 डिसमिल है। जिस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिस पर उपायुक्त के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए अंचलाधिकारी सदर चाईबासा को निर्देशित किया गया कि मामले की त्वरित जांच किया जाए जिस पर जांच के उपरांत पाया गया कि जमीन अनुसूचित जनजाति का है, जिस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है, जिसे त्वरित रोक दिया गया है। साथ ही साथ संबंधित को निर्देशित किया गया कि उन्हें जिस ज़मीन पर बंदोबस्ती मिली है उस पर ही निर्माण का कार्य करें।

Advertisements
Advertisements
See also  जमीन विवाद बना मौत की वजह? देवघर में युवक का शव मिला पेड़ से लटका, परिवार ने लगाए पड़ोसियों पर आरोप...

You may have missed