मानसमुड़िया में स्वास्थ्य लाभ हेतु केंद्र की हुई शुरुआत , डॉ संजय गिरी ने किया उद्घाटन

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- आज दिनाँक 24/04/22 दिन रबिवार को सम्पुर्ण मानवता कल्याण सघं द्बारा मानषमुडिया स्थित मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के तहत 4जी एनलाईजर मैग्नेटिक मशीन द्वारा लोगो को शाररिक जाँच की सुविधा की शुरुआत की गई। इस दौरान सम्पुर्ण मानवता कल्याण सघं के अध्यक्ष डाँ संजय गिरि ने इस कार्यक्रम की शुरूआत फिता काटकर किया, मौके पर उपस्थित सम्पुर्ण मानवता कल्याण सघं के सचिव अभिषेक गौतम, कमलकांत सिहं, तरुण कुमार दास, पियुष रजंन, राशु मुईया, मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के सचालकं जितेन्द्र श्रीवास्तव, सुदीप दास, देवाशिष गिरि, स्वरुप गिरि एवं अन्य लोग उपस्थित थे, डाँ संजय गिरि ने बताया कि ग्रामवासियो को बेहतर स्वास्थ्य सुबिधा मिले, बडे से बडे बिमारियो का ईलाज आयुष्मान बीमा द्वारा मिले, सही जानकारी के अभाव से लोग सुबिधा नही प्राप्त कर पा रहे है, उन्हे यह सुबिधा दिलाना एवं सभी को स्वस्थ रहने की सलाह प्रदान कराना यह हमारा प्रथम कर्तव्य है, इस तरह की सुबिधा मिलने से ग्राम बासियो के चेहरे पर खुशी देखी गई, सम्पुर्ण मानवता कल्याण सघं के द्वारा मुस्कान ईन्टरप्राइजेज के सचालकं जितेन्द्र श्रीवास्तव को इस कार्य को आगे बढाने का अवसर आगे भी प्रदान किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : सेंट्रल पब्लिक स्कूल, आदित्यपुर में साप्ताहिक बाल संस्कार केंद्र का शुभारंभ

You may have missed