भाकपा माले का विजयोत्सव कार्यक्रम व भाजपाकरण के खिलाफ विरोध मार्च

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- काराकाट प्रखंड के गोड़ारी बाजार में शुक्रवार को भाकपा माले काराकाट के तत्वधान में भाजपाकरण के खिलाफ विरोध में विरोध मार्च निकाला गया । विरोध मार्च का नेतृत्व भाकपा माले के नेता भैयाराम पासवान व राजेंद्र सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया । गोड़ारी स्थित भाकपा माले कार्यालय से विरोध मार्च निकाला गया जो पूरे बाजार में पैदल मार्च कर भाजपा विरोधी नारे लगाये गये । विरोध मार्च के दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भाजपा व अमित साह वापस जाओ के नारे लगाये गये ।

Advertisements
Advertisements

भाकपा माले के भैया राम पासवान ने कहा कि आजादी की लड़ाई के गद्दारों के समर्थक अंग्रेजों के दलाल दंगाई भाजपाइयों द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी 1857 के नायक कुंवर सिंह की विरासत को हड़प लेने की साजिश नहीं चलेगी । भाजपा की जो साजिश रची जा रही है उसे देश की जनता खासकर बिहार की जनता समझ रही है । भाजपा की चाल व साजिश नहीं चलेगी । भाकपा माले ने 23 अप्रैल को जगदीशपुर के आरा में आयोजित विजयोत्सव कार्यक्रम का लोगों से विरोध करने की अपील की गई ।भाजपा के मंसूबे को ध्वस्त करने की अपील की समस्त जनता से अपील की गई । विरोध मार्च में भाकपा माले के डॉ उपेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, डॉ नगेन्द्र सिंह, खोवा बाबा, सुनील प्रजापति, ईश्वर,सूर्यदेव, विनोद ,श्याम नंदन सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे ।

You may have missed