भाई के साथ सो रही बच्ची के चेहरे को कुत्ते ने नोचा, बुरूडीह की है घटना

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- कुत्तों के आतंक से जहां शहर के लोग परेशान हैं वहीं अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी पागल कुत्ते लोगों को परेशान करने लगे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला गालुडीह के बुरूडीह गांव से सामने आया है. वहां की मासूम बच्ची महक अपने घर पर ही सो रही थी, तभी एक कुत्ता आया और उसके चेहरे को नोचने लगा. उसके चिखने-चल्लाने पर परिवार के लोग आये और महक को कुत्ते से बचाया.

Advertisements
Advertisements

एमजीएम अस्पताल में चल रहा है इलाज

घटना के बारे में महक का भाई बिरेन ने बताया कि वह बहन के साथ आंगन में सोया हुआ था. इस बीच ही एक कुत्ता घुस आया और उसके चेहरे को नोचकर खाने लगा. उसके रोने की आवाज सुनकर पहले मां आयी और महक को बचाया. इसके बाद वे लोग उसे लेकर एमजीएम अस्पताल में पहुंचे. घटना के बाद से महक काफी डरी हुई है. परिवार के लोग दैनिक मजदूरी कर किसी तरह से परिवार का पेट पालते हैं.

See also  आदित्यपुर : अबुआ राज में सरकारी जमीन की लूट, इमली चौक पर आदिवासी कल्याण समिति दावा करते हुए शुरू की घेराबंदी

You may have missed