खरसावां प्रखंड कार्यालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 से सम्बंधित आवश्यक बैठक संपन्न

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला :-आज दिनांक 18 अप्रैल 2022 को खरसावां प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन कार्य में लगे कर्मियों के साथ बैठक संपन्न की गयी।इस दौरान पंचायत चुनाव से संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए शांति पूर्वक ढंग से पंचायत चुनाव संपन्ना कराने में जुट जाने को दिशा निदेश बताया गया कि खरसावां प्रखंड में तृतीय चरण में मतदान किया जायेगा। ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान खरसावां प्रखंड के अंतर्गत दो जिला परिषद सदस्य, 18 पंचायत समिति सदस्य, 13 मुखिया तथा 176 वार्ड सदस्य के लिए पंचायत चुनाव होंगे। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न कोषांगों को गठन कर दिया गया है इस दौरान उन्होंने कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करने को कहा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर खरसावां में 176 मतदान केन्द्र बनाये गए है। बैठक में सभी बूथों का जायजा लेने, भौतिक सत्यापन करने, अनिवार्य व मूलभूत सुविधाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत होकर हर हाल में उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बैठक में चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन से लेकर तमाम बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। बताया गया कि बैठक मे मुख्य रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय प्रसाद, सहायक अभियता गणेश महतो, पंकज कुमार, अभिनाश प्रधान, प्रमेन्द्र पति सहित कंनिया अभियता, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, जनसेवक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements