मानगो में ज्वेलर्स मालिक पर क्यों हुई थी फायरिंग, खुलासा नहीं, लिखित शिकायत भी नहीं

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : मानगो टीओपी के पास पम्मी ज्वेलर्स के मालिक अनिल बर्मन पर बुधवार की रात क्यों फायरिंग की गयी थी. इसका खुलासा दूसरे दिन भी नहीं हो सका है. मामले में सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि अभी तक ज्वेलर्स मालिक की ओर से थाने में लिखित शिकायत तक नहीं की गयी है. पुलिस भी यह सोचकर परेशान है कि आखिर मामले को दबाया क्यों जा रहा है. पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

Advertisements
Advertisements

घटनास्थल से हुआ था खोखा बरामद

घटना की सूचना के बाद जब मौके पर पुलिस पहुंची थी तब जांच के क्रम में एक खोखा भी बरामद किया था. घटना के समय अनिल बर्मन अपनी ज्वेलर्स दुकान बंद करके स्कूटी से अपने घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही रास्ते में दो बदमाशों ने रोका था और तीसरे ने गोली चलायी थी. घटना में अनिल बर्मन बाल-बाल बच गये थे और रफ्तार में स्कूटी लेकर फरार होने में सफल रहे थे. घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों में भी दशहत देखा जा रहा है.

See also  लाल बाबा फाउंड्री में 70 मकानों को जमींदोज करने के पहले ही गोलबंद हुए लोग, किया सड़क जाम

You may have missed