बहरागोड़ा प्रखण्ड के बगड़ाचूड़ा,कापाडीया व निरंजनपुर गाँव में चार दिवसीय भक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ संजय गिरी

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखण्ड के बगड़ाचूड़ा,कापाडीया व निरंजनपुर गाँव में चार दिवसीय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर संस्था के महासचिव अभिषेक गौतम शामिल हुए.इस दौरान तीनों गॉव समेत अन्य गाँव के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर डॉ संजय गिरी ने कहा कि भगवान के भक्ति से ही हमें सुख शांति मिलती है. हमें ईश्वर की प्रार्थना हमेशा करनी चाहिए. इस तरह के कार्यक्रम से मनुष्य में एकजुटता बढ़ती है. उक्त कार्यक्रम में निरंजनपुर गांव शीतला पूजा के अवसर पर डॉक्टर संजय गिरी को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया.तथा बगड़ाचूड़ा में उन्होंने भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किए.ग्रामीणों ने बताया कि कीर्तन के दौरान लगातार प्रसाद वितरण का कार्य चलते रहता है. जिसमें लगभग प्रतिदिन पांच हजार लोग प्रसाद ग्रहण करते है.मौके पर बगड़ाचूड़ा के अन्नत महंती, कृष्ण पद धड़ा, बुध्ददेव माइटी,मंटू महंती,पुरेन्दू गिरी,कमला महापात्रा, कापाडीया के राजीब गिरी,प्रीतम गिरी ,निरंजन दास व निरंजनपुर के राकेश दास,नीलाम दास,सुजीत दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड में बदलते समय के साथ सिमट रहा है मधु कोड़ा का कद

You may have missed