चाईबासा में पुलिस बल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, माओवादी एरिया कमांडर सागेन का सक्रिय सदस्य डांगुर सुंडी गिरफ्तार
जमशेदपुर :-चाईबासा में पुलिस बल और नक्सलियों के बीच मंगलवार को उस समय मुठभेड़ हो गयी, जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल माओवादी संगटन का एरिया कमांडर सागेन अंगेरिया दस्ते का सक्रिय सदस्य डांगुर सुंडी को गिरफ्तार करने गयी थी. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगुर अपने साथियों के साथ माओवादियों का संगठन तैयार करने के लिये बैठक कर रहा है. इसके बाद पुलिस टोंटो थाना क्षेत्र के तुंबाहाका जंगल पहुंची और वहां पर माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस बीच ही डांगुर को पुलिस ने घेरकर दबोच लिया.
टोंटो का ही रहने वाला है डांगुर
डांगुर के बारे में चाईबासा पुलिस का कहना है कि वह टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ा गांव का रहने वाला है. इस दौरान पुलिस बल सिर्फ डांगुर को ही गिरफ्तार कर पायी. बाकी माओवादी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये. इधर छापेमारी टीम में टोंटो थानेदार सागेन मुर्मू, कोबरा 209 बटालियन, सशस्त्र बल और जिला पुलिस के सशस्त्र बल शामिल थे.