सड़क जाम हटाने गयी थी पुलिस, तभी कर दिया था हमला, गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- एमजीएम थाना क्षेत्र में बिजली का करंट लगने से एक बच्चे की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया था. घटना की जानकारी पाकर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी, तब सड़क जाम करने वाले लोगों ने पुलिस बल पर ही हमला कर दिया था. साथ ही सरकारी कार्य में भी बाधा डाला था. इस मामले में ही एमजीएम पुलिस ने मंगलवार को नामजद भोलानाथ महतो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

Advertisements
Advertisements

अबतक चार नामजद को भेजा गया जेल

एमजीएम पुलिस का कहना है कि सड़क जाम करने के मामले में अबतक कुल चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. घटना के बाद पुलिस ने 20 को नामजद और 40-50 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भी पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी एमजीएम थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. अज्ञात आरोपियों की भी पहचान कर ली गयी है. सभी को बारी-बारी से गिरफ्तार किया जायेगा.

See also  गिरिडीह: 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, शहीद सप्ताह में दहशत फैलाने की थी योजना...